फिल्मकार करन जौहर हरफनमौला हैं। वह फिल्में बनाते हैं। अदाकारी करते हैं। रिलियटी शो में बतौर निणार्यक और चैट शो में बतौर सूत्रधार नजर आते हैं, लेकिन वह धारावाहिकों से जुड़ने को कतई तैयार नहीं हैं।
करण वायकॉम18 के दो नए इंग्लिश मनोरंजन चैनल 'कलर्स इनफिनिटी' और 'कलर्स इनफिनिटी एचडी' के सह-संरक्षक हैं। उन्होंने यहां कहा, "मैं धारावाहिकों से नहीं जुडूंगा।"
अनुराग कश्यप निर्देशित 'बांबे वेल्वेट' में बतौर खलनायक नजर आए करन ने कहा, "मुझे मालूम है कि मैं सब कुछ करना चाहता हूं, लेकिन अभी धारावाहिक का हिस्सा बनना शायद कुछ ज्यादा हो जाएगा। रियलिटी शो का निर्णायक होना या टॉक शो का एंकर होना ठीक है, क्योंकि वे सप्ताह में एक या दो बार आते हैं, लेकिन धारावाहिक? बिल्कुल नहीं।"

Friday, July 10, 2015 19:30 IST