सलमान खान ने उनके नाम से आगामी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के बारे में सोशल मीडिया और वाट्सएप समूह में फर्जी मैसेज भेजने के मामले में मुंबई पुलिस से मदद मांगी है। मुंबई पुलिस के उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी ने आईएएनएस को बताया, `उनके (सलमान) सहयोगी ने विभिन्न सोशल मीडिया में मैसेज भेजने की शिकायत साइबर सेल से की है। हम आगे कोई फैसला लेने से पूर्व इसकी जांच कर रहे हैं।`
उल्लेखनीय है कि सलमान की तस्वीर से छेड़छाड़ कर तथा उनके नाम का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया एवं वाट्सएप पर मैसेज भेजे गए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि उनकी आगामी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' उनके मुस्लिम प्रशंसकों के देखे बिना ही हिट होगी।
सलमान के सहयोगियों ने इन मैसेज की निंदा की है और इन्हें लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पूर्व में भी सलमान को सोशल मीडिया मैसेज के जरिए निशाना बनाया जा चुका है। उस वक्त भी सलमान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

Friday, July 10, 2015 18:30 IST