अभिनेता अनुपम खेर ने 'ओम जय जगदीश' (2002) फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। उनका कहना है कि यह एक 'कमाल का अनुभव' था। 'ओम जय जगदीश' की रिलीज को बुधवार को 13 साल पूरे हो गए। अनुपम (60) ने इस बारे में अपनी खुशी ट्विटर पर साझा की। फिल्म में अनिल कपूर, वहीदा रहमान, फरदीन खान, अभिषेक बच्चन, महिमा चौधरी, उर्मिला मातोंडकर और तारा शर्मा ने अभिनय किया। यह भी पढ़े:अभिषेक बच्चन ने हिमेश रेशमिया, अरिजीत सिंह को सराहा
उन्होंने लिखा, `ओम जय जगदीश' का निर्देशन एक कमाल का अनुभव था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन दिलों पर हमेशा राज करेगी।`

Friday, July 10, 2015 17:30 IST