अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि फिल्म निर्माताओं की ओर से उन्हें मिले चेक भी बाउंस हुए हैं, लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वह 'फिल्में पैसों के लिए नहीं करतीं।' ऋचा ने एक वन्यजीव रिसोर्ट के उद्घाटन पर कहा, "बहुत कम लोग पैसे के लिए फिल्में करते हैं। मैं यकीनन पैसे के लिए फिल्में नहीं करती। मेरे ख्याल से जिनका भी फिल्म निर्माताओं से पाला पड़ा है, उन सभी ने कम से कम एक बार तो चेक बाउंस होने की समस्या झेली है।"
'ओए लकी! लकी ओए!' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी के बूते नाम कमाने वाली ऋचा अपने अब तक के फिल्मी सफर से खुश हैं।
उन्होंने कहा, "फिल्म जगत ने मुझे बहुत कुछ दिया है। बतौर अभिनेत्री मेरा सफर 2012 में शुरू हुआ और इन तीन सालों में मैंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री तथा क्रिट्क्सि का फिल्मफेयर पुरस्कार और हास्य भूमिका पुरस्कार (फुकरे) जीता तथा कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में 'मसान' ने दो पुरस्कार जीते।" बहुचर्चित 'मसान' भारत में 24 जुलाई को रिलीज होगी।

Monday, July 13, 2015 21:30 IST