मंझे हुए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'बजरंगी भाईजान' में पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे। उनका कहना है कि पत्रकारिता के पूर्व अनुभव ने उनको यह किरदार निभाने में मदद की। 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
नवाजुद्दीन ने यहां कहा, "मैं 'बजरंगी भाईजान' में पाकिस्तानी पत्रकार की भूमिका में हूं। यह किरदार सलमान खान के किरदार की उसके सफर में मदद करता है।"
एक पत्रकार के रूप में अपने अतीत के बारे में उन्होंने कहा, "मैं अभिनय में एक परिपूर्णता बिंदु तक पहुंच गया था, इसलिए मैं स्वयं को एक असहज परिस्थिति में डालना चाहता था, इसलिए मैं एक चैनल के लिए पत्रकार बन गया। मैंने लोकसभा चुनावों की कवरेज की। मैंने बतौर पत्रकार आठ से 10 कड़ियां की।"
'बजरंगी भाईजान' 17 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।

Monday, July 13, 2015 22:30 IST