पाकिस्तानी गायक-संगीतकार अदनान समी 'बजरंगी भाईजान' में गाए गाने 'भर दो झोली मेरी' को स्वर कोकिला लता मंगेशकर से मिली सराहना से फूले नहीं समाए हैं। लता ने फोन कर उनके गाने की तारीफ की थी।
41 वर्षीय अदनान ने लता की ओर से फोन आने की खुशी ट्विटर पर बयां की।
उन्होंने लिखा, ''आखिरकार लता मंगेशकरजी ने फोन किया। उन्हें मेरा गाना 'भर दो झोली मेरी' अच्छा लगा। मैं सातवें आसमान पर हूं। आपसे प्यार करता हूं दीदी।''
अदनान ने लिखा, ''लता दीदी की प्यार भरी कॉल आने के बाद मुझे उस बच्चे जैसा महसूस हो रहा है, जो चॉकलेट खाने के बाद चीनी के पीछे क्या भागेगा।''
कबीर खान निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा सह-निर्मित 'बजरंगी भाईजान' 17 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसमें सलमान खान, करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Tuesday, July 14, 2015 21:30 IST