अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी अगली फिल्म 'बागी' की शूटिंग अगले कुछ दिनों में शुरू होने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। एक बयान के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'बागी' की शूटिंग अगले 15 दिन में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में श्रद्धा के साथ टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं।
श्रद्धा ने कहा, ''मैं सेट पर टाइगर और 'बागी' की बाकी टीम से मिलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं उनसे कई बार पहले भी मिली हूं। उनके साथ काम कर मजा आएगा। मैं शूटिंग शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती।''
सूत्र के मुताबिक, श्रद्धा इस फिल्म में अपने किरदार की तैयारी के शुरुआती चरण में है। फिल्म में उनके लुक पर विचार कर लिया गया है। इसे अंतिम रूप देने पर वह शूटिंग शुरू कर देंगी। हालांकि, अभी तक 'बागी' की पटकथा के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।

Tuesday, July 14, 2015 16:30 IST