हाल में सुभाष कपूर निर्देशित 'गुड्डू रंगीला' फिल्म में नजर आईं अभिनेत्री अदिति राव हैदरी अपने 'व्यस्ततापूर्ण' और 'चुनौतीपूर्ण' करियर से रोमांचित हैं। अदिति (28) ने आईएएनएस को बताया, "मैंने पिछले साल पांच फिल्मों में काम किया। इतने सारे कमाल के लोगों के साथ काम करना एक बेसुध करने वाला अनुभव था। मुझे जब भी दूसरी फिल्म मिलती, मेरी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी होती थी कि 'हे मेरे प्रभु! क्या यह सच है?' यह अनुभव व्यस्ततापूर्ण, चुनौतीपूर्ण और कमाल का था।"
अदिति मानती हैं कि जब एक व्यक्ति भूखा हो, तो उसके लिए कोई चुनौती बड़ी नहीं होती। 'दिल्ली-6', 'लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क', 'रॉकस्टार' और 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं अदिति ने कहा, "आपमें हमेशा और ज्यादा करने तथा पाने की तमन्ना होती है।" अदिति 'किंगफिशर डर्बी ड्रॉ ऑफ लॉट्स' के लिए बेंगलुरू में थीं। उनकी अगली फिल्म बिजॉय नांबियार की 'वजीर' और अभिषेक कपूर की 'फितूर' है। वह कहती हैं कि उनके लिए ये दोनों फिल्में खास हैं।

Wednesday, July 15, 2015 18:30 IST