फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में अभिनेता सलमान खान ने जिस तरह का पेंडेंट पहन रखा है, वैसे पेंडेंट की मांग बढ़ गई है। ऑनलाइन बिक्री वेबसाइट 'अमेजॉन डॉट इन' पर 'बजरंगी भाईजान' के जैसे सिल्वर पेंडेंट की मांग एक दिन के भीतर ही पहले स्थान पर पहुंच गई है।
'अमेजॉन इंडिया' के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा, `अमेजॉन पर बिक्री के पहले ही दिन 'बजरंगी भाईजान' के जैसे पेंडेंट की बिक्री के मामले पर पहले पायदान पर आ गया है। इनमें से 50 प्रतिशत से अधिक ऑर्डर देश के शीर्ष आठ शहरों से हैं।`
ये ऑर्डर मुख्य रूप से मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता जैसे शहरों से हैं। इनमें से 64 प्रतिशत बिक्री मोबाइल (एप्प, ब्राउजर) के जरिए, 34 प्रतिशत कंप्यूटर और दो प्रतिशत टैबेलट के जरिए दिए गए ऑर्डर से हुई है।
कबीर खान निर्देशित 'बजरंगी भाईजान' में सलमान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

Friday, July 17, 2015 12:30 IST