फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख खान के साथ काम कर रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन का कहना है कि वह उनके साथ अभिनय का मौका पा खुद को भाग्याशाली समझती हैं। वह बॉलीवुड के दो और चर्चित खान अभिनेताओं के साथ काम करने की इच्छुक हैं।
कृति ने मंगलवार को यहां कहा, "मैं शाहरुख सर के साथ अपने करियर के शुरुआत में ही काम करने अवसर पा कर बेहद भाग्याशाली महसूस कर रही हूं।"
जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म 'हीरोपंती' से करियर की शुरुआत करने वाली कृति ने कहा, "मैं आमिर और सलमान के साथ भी काम करना चाहूंगी। ये ऐसे दो लोग हैं, जिन्हें मैंने अपनी अब तक की जिंदगी में बड़े पर्दे पर देखा है।"
उन्होंने कहा, "मैं गैर-फिल्मी परिवार से हूं और यह ऐसा है जिसकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी। कभी-कभी जब मैं इन फिल्मी सितारों के साथ होती हूं, तो मुझे लगता है कि वाकई में यह सच है या सपना।"
कृति ने रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'दिलवाले' की पहली शूटिंग वरुण धवन के साथ बुल्गारिया में पूरी कर ली है। फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी। इसकी मुख्य अभिनेत्री काजोल हैं।

Friday, July 17, 2015 22:30 IST