बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि कश्मीर में फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग करना एक असाधारण अनुभव है। सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग कश्मीर में की है।
सलमान ने कहा कि कश्मीर हर बार हवा के एक ताजा झोंके के साथ स्वागत करती है। सलमान ने कहा, 'कश्मीर में शूटिंग करने का अनुभव असाधारण है। यह खूबसूरत लोगों वाली खूबसूरत जगह है। हमारे देश में हमारे पास इतनी जबर्दस्त जगह हैं और हम वहां शूटिंग नहीं करते, हम कितने मूर्ख हैं।
सलमान ने कहा कि बॉलीवुड के बहुत से फिल्मकार शूटिंग के लिए धरती के स्वर्ग कश्मीर का रुख कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कश्मीर में दो-तीन फिल्मों की शूटिंग पहले ही हो चुकी है और अधिक फिल्मकार कश्मीर का रुख कर रहे हैं। यह जगह हमेशा खूबसूरत और तरोताजा रहेगी।
उल्लेखनीय है कि कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान खान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म ईद के अवसर पर 17 जुलाई को प्रदर्शित होगी।

Thursday, July 16, 2015 22:30 IST