बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन का कहना है कि वह शाहरूख खान और अपनी पत्नी काजोल को फिर से एक साथ काम करते देख बेहद खुश हैं।
शाहरूख और काजोल इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म दिलवाले में काम कर रहे है। शाहरूख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी पांच साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आयेगी। वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिंलम 'माई नेम इज खान' में अंतिम बार यह जोड़ी नजर आयी थी।
अजय देवगन ने कहा है कि वह काजोल और शाहरूख खान को पर्दे पर एक साथ देखने की ख्वाहिश रखते हैं। अजय देवगन ने कहा `मैं बहुत खुश हूं कि वे एक साथ काम कर रहे हैं। मैं उन्हें पर्दे पर फिर से देखना चाहता हूं। वे बहुत अच्छे दोस्त हैं। लोग भी उन्हें देखने के लिए बेताब रहते हैं। काजोल इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं।`
उल्लेखनीय है कि दिलवाले में शाहरूख खान और काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति सैनन की भी अहम भूमिका है। यह फिलम 18 दिसंबर को प्रदर्शित होगी।

Thursday, July 16, 2015 20:30 IST