हंगरी की राजधानी 'बुडापेस्ट' में हॉलीवुड फिल्म 'इंफर्नो' की शूटिंग पूरी कर भारत लौटे अभिनेता इरफान खान यहां उन ब्रांडों के साथ हुए अपने करार के मुताबिक प्रचार में व्यस्त हैं। उनके प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "साल दर साल ब्रांड के साथ करार को बढ़ाया जाना भावविभोर कर देने वाला है। यह भरोसे का संकेत है।"
बॉलीवुड फिल्मों में अपने जीवंत और ऊर्जावान अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले इरफान साइस्का एलईडी, सीट टायर्स, इंडिया मार्ट और एनवी डियोडरंट के ब्रांड एंबेसडर है और दो लगभग दो सालों से इनका प्रचार कर रहे हैं।
पद्मश्री और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित इरफान 'ए माइटी हार्ट', 'स्लमडॉग मिलिअनेयर', 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन', 'लाइफ ऑफ पाई' और 'जुरासिक वर्ल्ड' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

Saturday, July 18, 2015 23:30 IST