मुजफ्फर अली की 'जांनिसार' सात अगस्त को प्रदर्शित होगी, जो पहले 21 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली थी।
'गमन' और 'उमराव जान' जैसी अर्थपूर्ण फिल्में बनाने वाले मुजफ्फर अली 20 साल बाद कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं।
यह एक ऐतिहासिक संगीतमय प्रेम कहानी है, जो 1857 के बाद स्वतंत्रता के लिए संघर्ष की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
निर्माता इस फिल्म को स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में प्रदर्शित करना चाहते थे, लेकिन धर्मा प्रोडक्शन की 'ब्रदर्स' 14 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है, जिसे देखते हुए 'जांनिसार' को स्वतंत्रता दिवस से एक सप्ताह पहले पदर्शित करने का फैसला लिया गया।
फिल्म जगत में स्टूडियो कल्चर के बारे में पूछे जाने पर मुजफ्फर अली ने कहा, "हम तो फकीर लोग हैं, जो अपने फन पर जान लगाते हैं। स्वतंत्र सिनेमा को कोई समर्थन नहीं देता, इसलिए मैं अपनी फिल्म किसी स्टूडियो के समर्थन के बगैर प्रदर्शित करने जा रहा हूं। बहुत सोच-विचार के बाद हमने फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए सात अगस्त की तारीख का निर्णय लिया है।"

Tuesday, July 21, 2015 22:30 IST