यह एक ड्रीम कोलब्रेशन कहा जा सकता है। आर एंड बी म्यूजिशियन राघव जिनके " एन्जेल आयज " और "कांट गेट इनफ " जैसे फेमस सिंगल दे चुके है । अब वे आगामी "अंटिल द सन कम्स" के लिए अवार्ड विनिंग हिपहॉप आर्टिस्ट नेल्ली और बॉलीवुड के चहेते अभिषेक बच्चन के साथ काम करेंगे।
राघव और नेल्ली हालही में टुअर पर थे तभी उन्होंने ठाना की एक साथ आकर कुछ नया करना चाहिए , तभी राघव ने अभिषेक बच्चन को उनके साथ काम करने का प्रस्ताव दिया , राघव अभिषेक के रॅप से परिचित है जब अभिषेक ने ब्लफमास्टर में " राइट हिअर राइट नाउ " इस सॉन्ग का रॅप किया था।
राघव कहते है " में काफी उत्साहित हु इस सिंगल के प्रदर्शन को लेकर , अभिषेक बहुत प्रतिभावान व्यक्ति है अब तक में ऐसे प्रतिभान व्यक्ति से कभी मिला नहीं और नेल्ली एक लेजेंड है वे सॉन्ग स्तर और ऊँचा कर देते है। में आशा करता हु यह सॉन्ग लोगो के पसंद आएगा।

Friday, July 24, 2015 13:30 IST