अभिनेता शाहिद कपूर शादी में परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों की ओर से उन पर शुभकामनाओं के रूप में लुटाए गए प्यार से अभिभूत हो गए हैं। शाहिद के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की और कहा कि शाहिद प्रशंसकों की ओर से उन्हें एवं मीरा को मिले प्यार से बेहद खुश हैं और वह हर एक शुभकामना को संजोकर रख रहे हैं।
शाहिद को अपनी शादी में प्रशंसकों से हजारों बधाई संदेश मिले और वह अब उन सभी को प्यार भरा जवाब देने की भरसक कोशिश कर रहे हैं।
शाहिद सात जुलाई को एक बेहद निजी समारोह में 21 साल की मीरा राजपूत संग परिणय सूत्र में बंध गए। उन्होंने 12 जुलाई को मुंबई में रिसेप्शन रखा, जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन सहित तमाम नामचीन सिने हस्तियों ने शिरकत की थी।

Friday, July 24, 2015 16:30 IST