फिल्मकार मुजफ्फर अली का कहना है कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'जांनिसार' में नायक की भूमिका के लिए इमरान अब्बास को चुना, क्योंकि वह मरहूम अभिनेता फारूक शेख का अवतार लगते हैं। फिल्म की नायिका परनिया कुरैशी हैं।
अली ने फिल्म के ऑडियो लांच पर कहा कि फिल्म की कहानी एक राजा और एक वेश्या के बारे में है। मुझे परनिया और इमरान में फिल्म के मुख्य चरित्रों की खूबियां दिखीं। एक राजा में जो संवेदनशीलता होनी चाहिए, वह इमरान में दिखी। वह फारूक शेख का अवतार हैं। मैं किसी और अभिनेता को इस भूमिका में नहीं देख पा रहा था।
फारूक शेख हमेशा रिश्तों पर आधारित फिल्मों में अपनी सादगी और बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते थे, जो उनको दर्शकों से जोड़ती थी। अली ने इससे पहले एक साक्षात्कार में कहा था भारत और पाकिस्तान में इमरान के जितना सजीला जवान दूसरा नहीं है। इमरान पाकिस्तान और भारत में टेलीविजन धारावाहिकों के माध्यम से घर-घर की पहचान बन चुके हैं।

Monday, July 27, 2015 15:30 IST