जे पी दत्ता की बेटी निधि दत्ता फिल्म 'जी भर के जी ले' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही है, इस फिल्म के लिए निधि ने पिछले कुछ महीने में कुल 25 किलो वज़न घटाया है और जिसकी वजह से निधि का ग्लैमरस अवतार लोगो के सामने आया है। इस बारे में निधि बताती है कि उन्हें अलग अलग तरह के व्यंजन खाना बहुत ही पसंद है, मैं खुद को कंट्रोल नहीं कर पाती जब मैं पिज़्ज़ा या कोई मिठाई देखती हूँ।
निधि खुद को मेन्टेन रखने के लिए बहुत हार्डवर्क कर रही हैं, पर पिछले कई दिनों से जिम कर के बोर हो चुकी हैं। इसीलिए वे अब जुम्बा क्लास ले रही हैं। "जुम्बा यह एक प्रकार का डांस फॉर्म है और साथ ही साथ वर्क आउट हो जाती है।" निधि कहती हैं कि "मुझे डांस करना बहुत ही पसंद है और साथ ही साथ मेरी वर्क आउट भी हो जाती है।"

Monday, July 27, 2015 21:30 IST