जल्द 'फैंटम' फिल्म में नजर आने वाली कैटरीना कैफ ने उन अफवाहों का खंडन किया है जिनके अनुसार, उन्होंने अभिनेता रणबीर कपूर से सगाई कर ली है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी शादी की कोई योजना नहीं है।
कैटरीना ने 'फैंटम' के ट्रेलर लांच पर कहा, "मुझे खुशी है कि आपने यह पूछा, लेकिन मैंने सगाई नहीं की है। मैं जानती हूं कि आप लोग बहुत अच्छे हैं और मेरी शादी होते देखना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। इसलिए कृपया कुछ और वक्त मेरा अविवाहित होना झेल लीजिए।"
16 जुलाई को कैटरीना का जन्मदिन था। कैटरीना अपना जन्मदिन मनाने के लिए रणबीर के साथ अलीबाग, महाराष्ट्र गई थीं। ऐसी खबरें हैं कि वहां रणबीर ने उन्हें प्रपोज किया और प्लैटिनम एवं हीरे का एक बैंड भेंट किया। उसके बाद से ही उनकी सगाई की अफवाहें उड़ने लगीं।
रणबीर और कैटरीना 'अजब प्रेम की गजब कहानी' (2009) की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए।

Tuesday, July 28, 2015 12:30 IST