अभिनेता रितेश देशमुख आगे हास्य फिल्म 'बैंगिस्तान' में नजर आएंगे। वह कहते हैं कि इसकी रिलीज डेट बढ़ाकर सात अगस्त करना निर्माताओं का एकदम सही फैसला है, क्योंकि फिल्म को कमाई करने का सही मौका मिलना चाहिए। रितेश ने यहां एक्सक्लुसिव फूड स्टोर के लांच पर फिल्म के प्रचार के दौरान कहा, `यह सच्चाई है कि 'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही हैं।
मेरे ख्याल से यह (रिलीज डेट आगे बढ़ाना) निर्माताओं का एकदम सही निर्णय है। एक फिल्म को कमाई करने के लिए सही अवसर मिलना चाहिए। अगर यह फिल्म के लिए बेहतर है, तो क्यों न करें? मुझे लगता है कि फिल्म की रिलीज डेट एक सप्ताह आगे बढ़ाने से संभवत: हमें बेहतर दर्शक मिलेंगे।`

Tuesday, July 28, 2015 13:30 IST