बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोन की दिली तमन्ना है कि वह किसी फिल्म में सुपरहीरो जैसी भूमिका निभाएं।
ट्विटर पर सनी से एक प्रशंसक ने उनकी मनपसंद भूमिका के बारे में पूछा था। ट्विटर प्रशंसक ने पूछा, "सनी आपके करियर में आपकी मनपसंद या स्वप्निल भूमिका कौन सी है? सुपरवूमैन का किरदार निभाना?"
सनी ने इसके जवाब में लिखा, "हां, मैं एक सुपरहीरो जैसी भूमिका निभाना चाहती हूं।"
सनी बॉलीवुड में 'जिस्म 2' और 'रागिनी एमएमएस 2' जैसी फिल्मों में अपनी बिंदास भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। वह जल्द सेक्स कॉमेडी 'मस्तीजादे' में नजर आएंगी।

Wednesday, July 29, 2015 18:30 IST