जल्द मुजरफ्फर अली निर्देशित बॉलीवुड फिल्म 'जांनिसार' में नजर आने वाले पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास का कहना है कि यह उनका 'ड्रीम रोल' है। यह इमरान की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है। वह इससे पूर्व बिपाशा बसु संग 'क्रीचर 3डी' फिल्म में नजर आ चुके हैं।
'जांनिसार' एक समय विशेष की फिल्म है, जो एक राजकुमार (इमरान) और नृत्यांगना (पर्निया कुरैशी) की प्रेम कहानी पर आधारित है।
इमरान ने कहा, `मेरे ख्याल से किसी भी अभिनेता के लिए यह एक ड्रीम रोल होगा। कुछ ही लोग इस तरह की फिल्में बनाते हैं और जब मुजफ्फर अली ने मेरे सामने यह भूमिका रखी, तो मेरे लिए वह पल एक सपना सच होने जैसा था।`
इमरान ने अपनी भूमिका के बारे में कहा, `राजा आमिर हैदर का किरदार मेरे दिल के करीब है, क्योंकि यह किरदार संगीत और शायरी को समझता है और मैं खुद भी संगीत एवं शायरी का छात्र हूं। शूटिंग के दौरान मुजफ्फर सर ने किरदार का विवरण इतनी खूबसूरती के साथ दिया कि मैंने उसे जीना शुरू कर दिया।`
फिल्म सात अगस्त को रिलीज हो रही है।

Wednesday, July 29, 2015 21:30 IST