बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान मुंबई में एक कार्यक्रम में अपनी आगामी फिल्म 'कट्टी बट्टी' के उस हिस्से की वीडियो फुटेज रिलीज करेंगे, जिसका निर्देशन इसमें मुख्य भूमिका निभा रही अभिनेत्री कंगना रनौत ने किया है।
एक बयान में कहा गया कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में होने वाले इस कार्यक्रम में इमरान तीन मिनट की वीडियो फुटेज रिलीज करेंगे। निर्माताओं ने यह फुटेज रिलीज करने का निर्णय इसलिए लिया, ताकि दर्शक बतौर निर्देशक कंगना के काम की छोटी सी झलक देख सकें।
निखिल आडवाणी निर्देशित 'कट्टी बट्टी' दो बिल्कुल जुदा शहरी लोगों की रोमांटिक हास्य फिल्म है। एकाएक घटने वाली घटनाएं उनके बीच दूरियां ले आती हैं।
कंगना ने फिल्म में सात मिनट के दृश्य का निर्देशन किया था, लेकिन इसे संपादन की प्रक्रिया में काट-छांट कर तीन मिनट का कर दिया गया। फिल्म के प्रवक्ता ने कहा कि यह दृश्य कहानी के लिए महत्वपूर्ण है।
'कट्टी बट्टी' 18 सितंबर को रिलीज होगी।

Friday, July 31, 2015 10:30 IST