फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर चार सालों तक बॉलीवुड से दूर रहने के बाद अब 'अस्सी नब्बे पूरे सौ' से फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं।
फिल्म में अभिनेता दिव्येन्दु शर्मा भी हैं। वह इससे पूर्व हास्य फिल्म 'चश्मे बद्दूर' में अभिनय कर चुके हैं।
'अस्सी नब्बे पूरे सौ' की पहली झलकी मंगवार को एक संवाददाता सम्मेलन में मीडिया के सामने लाई गई। इस दौरान जब ईशा से पूछा गया कि वापसी के लिए यही फिल्म क्यों चुनी? तो उन्होंने जवाब में कहा, अगर मैंने चार साल बाद एक फिल्म चुनी है, तो वह यह (अस्सी नब्बे पूरे सौ) है क्योंकि इसकी पटकथा कमाल की है।
फिल्म का निर्देशन अंकुर भाटिया ने किया है। इसके निर्देशक और पटकथा के बारे में ईशा ने कहा, जब एक निर्देशक आपको फिल्म की कहानी सुनाता है, तो उससे आपको उसका नजरिया और संभावना पता चलती है। पिछले एक डेढ़ साल में मैंने जिन पटकथाओं को भी चुना या उन पर गौर फरमाया, उनमें कुछ बातें ऐसी थीं, जिनकी वजह से मैंने सोचा कि मैं वह फिल्म नहीं करना चाहती। इस फिल्म के साथ ऐसी कोई बात नहीं हुई। ईशा पिछली बार राम गोपाल वर्मा निर्मित 'शबरी' (2011) फिल्म में नजर आई थीं।

Friday, July 31, 2015 11:30 IST