अभिनेत्री सोनम कपूर अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते में "इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न " के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगी, जहाँ पर फैशन और फिल्म जगत के लोग अपने लाइव परफॉरमेंस द्वारा इंडियन सिनेमा का सन्मान करेंगे। सोनम अपने पिता अनिल कपूर और सहकलाकार फवाद खान जिन्होंने अपने करियर की खूबसूरत शुरुआत सोनम कपूर के साथ की थी उनके साथ इस फिल्म फेस्टिवल में नज़र आएँगी, सोनम को फेस्टिवल गेस्ट ऑफ़ हॉनर के रूप में आमंत्रित किया गया है ।
इस फिल्म फेस्टिवल में सोनम को उनकी ग्लेमर के साथ उनकी काबिलियत और साहस के लिए सन्मानित किया जायेगा। अपनी बिज़ी शेड्यूल में से समय निकालकर सोनम ने इस फिल्म फेस्टिवल के लिए जाएँगी और साथ ही साथ सोनम इस बात से भी उत्साहित हैं की उनके पिता अनिल कपूर की फिल्म दिल धड़कने दो, १९४२ लव स्टोरी और मिस्टर इंडिया, और सोनम की फिल्म खूबसूरत की स्क्रीनिंग की जाएगी।
इतना ही नहीं सोनम मेलबोर्न के मेयर रोबर्ट डॉयल जो अनामिका खन्ना के शो के शोस्टॉपर होंगे उनके साथ लंच पर भी जाएँगी, और ऑस्ट्रेलिया फूटबाल लीग का कॉइन भी टॉस करेंगी।

Friday, July 31, 2015 12:30 IST