बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का फिल्म निर्माण बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (आरसीई) फिल्म वितरण बाजार में उतर रहा है। इस क्रम में उनकी पहली फिल्म 'दिलवाले' होगी, जिसमें शाहरुख मुख्य भूमिका में हैं।
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मुख्य राजस्व अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया, "अंतत: हम फिल्म बना रहे हैं, जो कारोबार का एक पहलू है। इसका दूसरा पहलू इसे उपभोक्ताओं तक ले जाना है। यह एक सार्थक अंश है, जो हम हिस्सेदारी के लिए चाहते थे और इसलिए हमने 'दिलवाले' के वितरण का फैसला किया।"
रोहित शेट्टी निर्देशित 'दिलवाले' इस साल क्रिसमस से पहले रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख एवं काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति सेनन भी हैं।
गौरव ने कहा, "यह (दिलवाले) रोहित शेट्टी-शाहरुख जुगलबंदी की वापसी है, जो 'चेन्नई एक्सप्रेस' की तरह सुपरहिट निकलेगी।"

Friday, July 31, 2015 14:30 IST