बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान को एस.एस. राजामौली निर्देशित अतिसफल फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और इसकी टीम से प्रेरणा मिली है। यह 10 जुलाई को हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम में रिलीज हुई थी। यह रिलीज के बाद महज नौ दिनों में 300 करोड़ रुपए क्लब में शामिल होने वाली पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है।
बॉलीवुड के 'किंग' खान ने ट्विटर पर इस फिल्म की तारीफ की और इसे प्रेरणा देने वाला बताया। उन्होंने हाल ही में बुल्गारिया में अपनी आगामी फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग खत्म की है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'बाहुबली फिल्म पर बहुत ज्यादा मेहनत की गई है। इसमें शामिल सभी लोगों को प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद। आप आकाश पर तभी पहुंच सकते हैं जब आप छलांग लगाने के लिए तैयार हैं।'

Wednesday, August 05, 2015 10:30 IST