जब कई सालो बाद अपने बचपन के मित्र को मिलते हैं तो उस समय ख़ुशी का कोई
ठिकाना नहीं होता है और इस बात को ईशा गुप्ता से बेहतर और कौन जनता है, हालही
में ईशा गुप्ता एक बोल्ल्वूड इवेंट के सिलसिले में दुबई गयी हुई थी और बहा
उन्होंने डिसाइड किया की वे अपने बचपन की मित्र के साथ कुछ समय बिताएंगी
सूत्रों का कहना है जैसे ही ईशा का बॉलीवुड इवेंट खत्म हुआ उन्होंने होटल से
चेक्ड आउट किया और अपने दुबई स्थित बचपन की दोस्त के साथ समय बिताने के लिए
अपनी छुट्टियों को तीन दिन और आगे बढ़ा दी., वे घंटो एक दूसरे से बात करते रहे
और बचपन की बातो को याद कर रहे थे , इतना ही नहीं ईशा के दोस्त उनकी इस यात्रा
को यादगार बनाना चाहते थे ,
ईशा का कहना है की काफी समय बाद मैं अपन बचपन के दोस्त से मिली और मुझे बहुत
मज़ा आया उनके साथ समय बिताकर।

Thursday, August 13, 2015 14:30 IST