अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर टेलिविजन शो 'सूर्यपुत्र कर्ण' से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं, जिसमें उन्हें अपनी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण लगती है। उनका यह भी कहना है कि उन्हें चुनौतियां पसंद हैं। अदिति को इससे पहले 2005 में 'मेरी लाइफ है' शो में देखा गया था और अब नए शो 'सूर्यपुत्र कर्ण' में वह गंगा का किरदार निभाते नजर आएंगी। वह इस भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
अदिति ने कहा, `यह मेरा पहला पौराणिक शो है और मैं काफी उत्साहित हूं। मैं हमेशा सोचती थी कि ऐसे शो मेरे लिए नहीं बने हैं, लेकिन मुझे चुनौतियां पसंद हैं। यह किरदार काफी दिलचस्प है।`
उन्होंने कहा कि गंगा का किरदार काफी कुछ उनके अपने असल जीवन से मिलता-जुलता है।
अदिति ने कहा, `गंगा के किरदार के लिए तैयार होने में उन्हें तीन घंटे का समय लगता है। शाही परिधान और ढेर सारे गहनों के साथ गंगा बेहद खूबसूरत दिखती है।`

Friday, August 14, 2015 19:30 IST