बॉलीवुड के जानेमाने संगीतकार रहमान का कहना है कि आमिर खान प्रोडक्शंस की आगामी फिल्म अभी शुरूआती चरण है । ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक ए.आर. रहमान अभिनेता आमिर खान की फिल्म में संगीत देने जा रहे है।
उन्होंने कहा कि यह फिल्म आमिर खान साहब का आमिर खान प्रोडक्शंस बना रहा है। इसके निर्देशक अद्वैत चौहान हैं और गीत प्रसून जोशी लिख रहे हैं लेकिन फिलहाल इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।
रहमान ने कुछ समय पहले भी फिल्म से संबंधित एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की थी। इसमें वह आमिर और उनकी पत्नी किरण राव के साथ नजर आ आए थे। आमिर ने भी कुछ समय पहले ट्विटर पर इस फिल्म के लिए नायिका की तलाश में होने की बात कही थी। रहमान ने आमिर खान प्रोडक्शंस की कुछ अन्य फिल्मों जैसे लगान और जाने तू या जाने ना में भी संगीत दिया है।

Friday, August 14, 2015 21:30 IST