मॉडल टर्न एक्ट्रेस मंदना करीमी आगामी फिल्म भाग जॉनी में नजर आने वाली यह। इस फिल्म में मंदना मुख्य भूमिका में नजर आएँगी। इस फिल्म के लिए जब मंदना को कास्ट करने का सोचा वह इस बात पर की उनका फॉरेन कनेक्ट है पर जब ऑडिशन हुए तो मंदना पूरी भारतीय नजर आ रही थी इसीलिए उनके बालो को कलर किया गया साथ उन्हें नीली रंग की लेंस लगानी पड़ी।
मंदना बताती हैं मुझे आस्चर्य हुआ की मुझे फिल्म में भारतीय दिखना था और मेरा लुक वैसा ही लगा यह मेरे किरदार के लिए एक कॉम्पलिमेंट है।

Saturday, August 22, 2015 18:30 IST