संजय गुप्ता निर्देशित "जज्बा" ऎश्वर्या राय बच्चन की बडे पर्दे पर वापसी कराने वाली फिल्म कही जा रही है, लेकिन ऎश्वर्य कहती हैं कि उन्हें कभी नहीं लगा कि वह बॉलीवुड फिल्मों से गायब हैं। ऎश्वर्या से "जज्बा" के ट्रेलर लांच पर करीब पांच साल तक हिंदी सिनेजगत से दूर रहनेके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे नदारद होने का अहसास ही नहीं हुआ।
यकीनन मैं फिल्मों में काम नहीं कर रही थी, लेकिन ऎसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं, जो कि मैं अब जिस सुखद अहसास को महसूस कर रही हूं, वो उसे पहले महसूस कर चुकी हूं और इससे सहमत होंगी कि हम(मांएं) वक्त की परवाह नहीं करते। हमें अहसास ही नहीं होता कि वक्त कैसे निकल गया।" ऎश्वर्य पिछली बार संजय लीला भंसाली की "गुजारिश" (2010) फिल्म में नजर आई थीं।
उसके बाद वह बेटी आराध्या (3) की देखरेख में व्यस्त हो गई और फिल्मों से ब्रेक ले लिया। "जज्बा" नौ अक्टूबर को रिलीज होनी है। इसमें अतुल कुलकर्णी, जैकी श्रॉफ, चंदन रॉय सान्याल और शबाना आजमी भी हैं।

Saturday, August 29, 2015 14:30 IST