अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि वह अपने सह-कलाकार जॉन अब्राहम जैसी काया चाहते हैं। अनिल कपूर अनीस बज्मी की आगामी फिल्म 'वेलकम बैक' में नजर आएंगे।
अनिल फिल्म का प्रचार करने के लिए जॉन अब्राहम और श्रुति हासन के साथ डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस' के सेट पर पहुंचे। शो में उन्हें प्रतियोगियों का प्रदर्शन पसंद आया और उन्होंने अपने फिटनेस मंत्र के बारे में भी बताया।
अनिल ने कहा कि इस तरह अच्छा डांस करने के लिए तथा युवा महसूस करने के लिए चुस्त-दुरुस्त रहने और सही आहार की आवश्यकता होती है। मुझे 'वेलकम बैक' के मेरे सह-कलाकार जॉन की तरह बॉडी पसंद है। वह फिट हैं।
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले 'डांस प्लस' के तीन निर्णायक हैं। शो में कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा को 'सुपर निर्णायक' के रूप में देखा जाता है।
फिल्म 'वेलकम बैक' 2007 में प्रदर्शित हुई 'वेलकम' का सीक्वल है। इसमें नाना पाटेकर और परेश रावल अपनी संबंधित भूमिकाओं से वापसी कर रहे हैं। फिल्म सिनेमाघरों में चार सितंबर को प्रदर्शित होगी।

Sunday, August 30, 2015 10:30 IST