एक्टर अली फज़ल जल्द एक इंडो- चाइना प्रोजेक्ट में नज़र आ सकते हैं।लगता है फिल्म 'फ़ास्ट एंड फुिरियस 7' के बाद अली की लोकप्रियता अंतरष्ट्रीय ऑडियंस में बढ़ गयी है। इस इंडो - चाइना प्रोजेक्ट के की जानकारी गुप्त राखी गयी है।
सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म का कुछ हिस्सा भारत में और कुछ चीन जैसे एशियाई देश में शूट किया जाएगा। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी जिसमे अली अपना किरदार निभाते नज़र आएंगे। यह एक ऐतिहासिक फिल्म है जो दो देशों के बीच के संबंधो को बयां करती है। अगले हफ्ते के अंत से अली इस प्रोजेक्ट के शूटिंग की शुरुवआत करने वाले हैं।

Wednesday, September 09, 2015 20:30 IST