मधुर भंडारकर की पांच "कैलेंडर गल्र्स" में से एक अभिनेत्री रूही सिंह ने बताया कि उनके बीच कोई मुकाबला नहीं है। उन पांचों के बीच अच्छे संबंध हैं। जब फिल्म में कई अभिनेत्रियां होती हैं तो वे साथ-साथ नहीं रहती, लेकिन रूही के नजरये से "कैलेंडर गल्र्स" के सेट पर सबकुछ अलग था।
रूही ने को बताया, "मुझे किसी के बारे में पता नहीं, लेकिन मैं अपने बारे में बता दूं कि मैं हमेशा मुकाबले से दूर रहती हूं। मेरे लिए इसमें जीत या नुकसान नहीं। मैं पिछले दिन से अच्छा करने की कोशिश करती हूं। यही फंडा मैंने फिल्म की शुरूआत से अंत तक अपनाया।" फिल्म "कैलेंडर गल्र्स" 25 सितंबर को प्रदर्शित होने जा रही है।
इसमें अवनी मोदी, आकांक्षा पुरी, कायरा दत्त और सतपुरा पाइन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग के बारे में रूही ने कहा, "मुझे सब पसंद आए और मैं उन्हें उनके जीवन के लिए शुभकामना देना चाहूंगी। सबके साथ बहुत मजे किए हम बच्चाों की तरह शरारत करते थे और यह बहुत अच्छा वातावरण था और जहां तक प्रस्तुति की बात थी, सभी ने प्रेरणा दी।" साल 2014 में मिस यूनिवर्स पीस के खिताब की विजेता रूही को उम्मीद है कि उनकी फिल्म जरूर हिट होगी।

Thursday, September 10, 2015 13:30 IST