निर्देशक निखिल आडवाणी ने फिल्म 'कट्टी-बट्टी' के किरदारों के साथ फिल्म के आखिरी पड़ाव को शूट करने का अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने कलाकारों को फिल्म की पटकथा आखिरी 25 मिनट तक भी नहीं दी।
निखिल ने अपने इस फैसले के बारे में कहा कि मुझे इस विशेष हिस्से में कलाकारों के वास्तविक और प्राकृतिक अभिनय की जरूरत थी। ऐसा करने का मेरे पास जो सबसे अच्छा तरीका था कि मैंने किसी को स्क्रिप्ट या संवाद नहीं दिए ताकि कलाकार इस सीन के लिए पहले से तैयार न हो सकें। यह सिर्फ दृश्य में असलियत लाने के लिए किया गया।
फिल्म निर्माण से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह पता लगने के बाद पहले तो कलाकारों ने काम करने से कदम पीछे खींच लिए, लेकिन निखिल के सुझाव देने के बाद वह आगे की शूटिंग के लिए राजी हुए। वहीं निखिल का यह विचार काफी सफल रहा और इसका अच्छा परिणाम मिला। फिल्म 'कट्टी बट्टी' 18 सितंबर को प्रदर्शित हो रही है, इसमें इमरान खान और कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं।

Thursday, September 10, 2015 14:30 IST