बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान अपने प्रशंसकों को रुमानी गीत 'मैं तेरा हीरो' और पार्टी गीत 'हैंगोवर' पर झूमने पर मजबूर कर देते है, उनका कहना है कि वह केवल आनंद के लिए गाते हैं।
सलमान ने बीते शनिवार को कहा, "मैं सिर्फ आनंद के लिए गाता हूं। अगर आप मुझे कहें कि अभी इसी वक्त गाना गाइए तो मैं यह नहीं कर पाउंगा। लेकिन जब मैं स्टूडियो में होता हूं और संगीतकार मेरे सामने एक एक लाइन मेरे सामने गाते हैं तो मैं उसकी नकल कर सकता हूं और गा सकता हूं।"
सलमान खान के साथ सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी अपनी आगामी फिल्म 'हीरो' के प्रचार के लिए शनिवार को यहां आए। सलमान ने एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी कमजोरी को भी दर्शाते हुए कहा कि वह सुर पर ध्यान देते हैं लेकिन सुरों के हिलने और बिखरने को तकनीशियन संभाल लेते हैं। लेकिन भावनाएं काफी जरूरी हैं और तभी गीत सुंदर बनता है।

Thursday, September 10, 2015 15:30 IST