सुशांत सिंह राजपूत को इस बात से कोई हिचक नहीं है कि उनकी अनिद्रा के कारण उनके रोज़मर्रा की ज़िन्दगी पर भी असर पड़ रहा है। सुशांत की यह आदत आपको बॉलीवुड के कुछ सितारों की याद तो ज़रूर ही दिलाते होंगे जो उनकी तरह अनिद्रा का शिकार हैं। सूत्रों की माने तो किंग ऑफ़ रोमांस शाहरुख़ खान उन बॉलीवुड सितारों में से एक हैं जो रात में तीन से चार घंटे मुश्किल से सो पाते हैं।
अपनी अनिद्रा को दूर करने के लिए सुशांत ने वजन प्रशिक्षण के संदर्भ में व्यायाम और जिम में काफी समय बिताये पर, ब्लेक कॉफ़ी पीना भी बंद कर दिया पर इससे भी उन्हें किसी तरह की रहत नहीं मिली।
और अब सुनाने में आया है कि सुशांत सिंह इस अनिद्रा से निजात पाने के लिए, मैडिटेशन, योग, रिलैक्सेशन थेरैपी का सहारा ले रहे हैं और साथ ही साथ वे परकोर, मर्शिअल आर्ट, वेट ट्रेनिंग, ऐ टी अस ट्रेनिंग ले रहे हैं जो उन्हें अनिद्रा से रहत दिलाने में सहायता करेगा।
सुशांत सिंह के प्रवक्ता का कहना है कि "सुशांत अपनी इस अनिद्रा से उबरने के लिए योग, रिलैक्सेशन थेरेपी का अभ्यास कर रहे हैं ताकि वे चैन की नींद सो सके।"

Thursday, September 10, 2015 17:30 IST