टेलीविजन से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री प्राची देसाई रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में नहीं दिखाई देंगी। प्राची ने इन अटकलों को खारिज किया है कि उनसे रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' के लिए संपर्क किया गया।
प्राची ने अपने बयान में कहा कि यह खबर पूरी तरह गलत और निराधार है। मुझसे 'बिग बॉस' के लिए संपर्क नहीं किया गया और मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। टेलीविजन धारावाहिक 'कसम से' से सुर्खियों में आने वाली प्राची ने 'रॉन ऑन' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में काम किया है। 'बिग बॉस 9' की मेजबानी भी सलमान खान करेन वाले हैं। इसमें कई नामी हस्तियां हिस्सा ले सकती हैं।

Saturday, September 12, 2015 21:30 IST