'हीरो' फिल्म से हिन्दी सिने जगत में कदम रखने जा रहे सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी की उनके शारीरिक गठन को लेकर खूब प्रशंसा की जा रही है, लेकिन डायटिंग को लेकर दोनों के विचार बिल्कुल भिन्न हैं।
एक फिटनेस सेंटर पर मीडिया को संबोधित करते हुए आथिया ने कहा, "मैं काफी वर्जिश करती हूं, लेकिन साथ ही मैं सब कुछ खाती भी हूं। मैं डायटिंग को सही नहीं मानती।"
लेकिन सूरज कहते हैं, "स्वस्थ रहने के लिए डायटिंग सबसे जरूरी है। अगर डाइट सही है तो आपको शरीर पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। मैंने देखा है कि काफी वर्जिश करने वाले लोगों का आकार भी बेडौल होता है।"
पहली लुक से लेकर ट्रेलर के एक्शन सिक्वेंस में भी सूरज के शारीरिक गठन की सराहना की गई है, जबकि आथिया की छरहरी-लंबी फिगर और उनकी फैशन की समझ को बेहद सराहा गया है।

Saturday, September 12, 2015 22:30 IST