जीशान कादरी का कहना है कि अनुराग कश्यप चाहते हैं कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' की पटकथा लिखने के साथ उसका निर्देशन भी वह करें। अनुराग की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' की पटकथा भी जीशान ने लिखी थी।
बतौर निर्देशक अपनी आगामी पहली फिल्म 'मेरठिया गैंग्सटर' के संगीत लॉन्च के मौके पर जीशान ने कहा, "अब अनुराग मुझसे अपनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-3' की पटकथा लिखने और इसका निर्देशन करने को कह रहे हैं। मैंने इसकी पटकथा लिखनी शुरू कर दी है।"
जीशान ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' में एक किरदार भी निभाया। इस फिल्म को काफी सराहना मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी। जीशान की फिल्म 'मेरठिया गैंग्सटर' 18 सितम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Saturday, September 12, 2015 11:30 IST