अभिनेता इरफान खान इन दिनों लिथुआनिया में हॉलीवुड फिल्म 'इन्फर्नो' की शूटिंग कर रहे हैं और उनकी आगामी फिल्म 'तलवार' भी आने वाले समय में विभिन्न फिल्मोत्सवों के लिए तैयार है। ऐसे में उन्हें शूटिंग जारी रखने के साथ-साथ फिल्मोत्सवों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इरफान की फिल्म 'तलवार' का प्रदर्शन टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में किया जाना है।
मेघना गुलजार निर्देशित यह फिल्म कई अन्य फिल्मोत्सवों में भी दिखाई जाएगी। टीआईएफएफ के बाद फिल्म का यूरोपीय प्रीमियर बीएफआई लंदन महोत्सव और एशियाई प्रीमियर बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किया जाएगा।
आरुषि तलवार हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म के बारे में इरफान ने कहा, `फिल्म 'तलवार' मेरे दिल के काफी करीब है। इस फिल्म की भावनाओं ने मुझे यह करने के लिए प्रेरित किया। फिल्म को प्रदर्शित होने से पहले ही मिली प्रतिक्रिया से मैं काफी खुश हूं और हम इसके प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं।`
'तलवार' में नीरज काबी और कोंकणा सेन शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में तब्बू एक अहम किरदार निभा रही हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनका किरदार किस तरह का का है। फिल्म की कहानी विशाल भारद्वाज ने लिखी है। यह दो अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Sunday, September 13, 2015 16:30 IST