बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन ने मिलन लुथरिया की आगामी फिल्म 'बादशाहो' में काम करने से कथित तौर पर इंकार कर दिया है। इसमें अजय देवगन भी हैं। कहा जा रहा है कि वह फिल्म में अपनी भूमिका में किए गए बदलाव से नाखुश थीं।
श्रुति हासन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "श्रुति और मिलन कुछ मुलाकातें हुई थीं। श्रुति इस मुलाकात के दौरान फिल्म की कहानी और जिस तरह उनकी भूमिका का उल्लेख किया गया, उससे खुश नजर आईं। इसलिए वह मौखिक रूप से इसे करने के लिए राजी हो गई थीं, लेकिन आखिरी हामी भरने से पूर्व पटकथा देने की दरख्वास्त की, क्योंकि आजकल यही आदर्श मानक है। सूत्र ने यह भी कहा कि शुरुआती मुलाकात में भूमिका जैसी बताई गई थी, बाद में वैसी नहीं लगी।
श्रुति को फिलहाल अपनी तमिल फिल्म 'पुली' की रिलीज का इंतजार है।

Sunday, September 13, 2015 19:30 IST