अपने वैकेशन से लौटीं रिचा चड्ढा अपनी अगली फिल्म 'कैबरे' की शूटिंग में जुट गयी हैं। फिल्म 'कैबरे' के लिए रिचा काफी कड़ी मेह्नत कर रही हैं। इनदिनों फिल्म में शूट होने वाले एक्शन सीक्वेंस के लिए रिचा स्टंट सीख रही हैं। यह पहली बार है जब रिचा किसी फिल्म में स्टंट्स करते नज़र आयेंगी। इस एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग 4 दिन तक मुंबई के सरहदों में होनेवाली है। इस शूटिंग को अंजाम देने के लिए रिचा को कई तरह के स्टंट्स और लड़ने की तकनीक सीखनी है, जिसके लिए रिचा 6 दिन की विशेष ट्रेनिंग ले रही हैं। शूटिंग मुंबई के सरहदी इलाकों में होने वाली है इसीलिए को शूट के चारों दिन रिचा को लोकेशन पर ही बिताने पड़ेंगे।
रिचा से जुड़े सूत्र ने बताया है ' यह एक बहुत ही तीव्र क़िस्म का एक्शन सीक्वेंस है। जिसके लिए बहुत ही निष्ठित कलाकरों की ज़रूरत है। इस बात में कोई दोहराय नही की रिचा बहुत ही निष्ठित अदाकारा हैं। हमने इस शूट को 4 दिन में पूरा करने का निर्णय लिया है।'

Tuesday, September 15, 2015 17:30 IST