संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह , प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण हैं। फिल्म में गणपति पर एक आरती है जो की गजानन आरती है। जो बहुत ही खास है। इसे अहमियत मिलती है। क्यूंकि महाराष्ट्र में गणेशोत्सव भी कुछ दिन ही दूर है। इस गजानन आरती को और भी खास बना रहे है फिल्म के कलाकार जो की इसे बड़े भव्य तरह से लॉन्च करेंगे एक प्रकार से वह गणेश जी को आवाहन करेंगे की वे जल्द आये और विराजमान हो।
गणेश चतुर्थी १७ सितंबर को है और यह गजानन आरती का लॉन्च १५ सितम्बर को पुणे में होगा पुणे जो की एक सांस्कृतिक शहर। गणेशोत्सव पुणे शहर में पहली बार सार्वजनिक तौर पर १८९४ में मनाया गया तब से अब तक महाराष्ट्र और भारत के अन्य राज्यों में भी मनाया जाता है इसी लिए फिल्म बाजीराव मस्तानी की टीम फिल्म की गजानन आरती पुणे में बड़े धूमधाम से लॉन्च करेंगे। यह लॉन्च इतना भव्य होगा की देखने वाले की आँखे खुली खुली रह जाएगी , इस मेगा इवेंट में तुतारी वादक से लेकर पुणेरी ढोल शामिल होगे जिससे एक सांस्कृतिक समारोह होगा , इवेंट मई कई हजार लोग शामिल होगे जिससे वे लोग एक खुले मैदान पर गणेश जी की आकृति बनाएंगे इस आकृति के अंदर स्वयम रणवीर मौजूद होंगे।यह इवेंट इतना बड़ा होगा कि गिनीज बुक ऑफ वलर्ड रिकॉर्ड में भी अपनी जगह बना लेगा।

Monday, September 14, 2015 18:30 IST