अभिनेत्री प्राची देसाई का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'अजहर' और 'रॉक ऑन 2!!' में उनके किरदार अलग-अलग हैं। प्राची ने फिल्म 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसके बाद उन्हें इसके सीक्वल में भी देखा जाएगा। उनकी दूसरी फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बॉयोपिक है।
फोरएवरमार्क डायमंड ज्वेलरी के एक समारोह में यहां गुरुवार के अभिनेत्री ने साझा किया कि 'रॉक ऑन 2′ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और 'अजहर' का पहला शेड़्यूल पूरा हो गया है।
उन्होंने कहा, `यह काफी उत्साहित है। मैं अलग फिल्में और अलग किरदार कर रही हूं।`
'अजहर' की निर्माता एकता कपूर हैं और इस फिल्म में जहां इमरान, अजहरुद्दीन का किरदार निभा रहे हैं वहीं प्राची अजहरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन का किरदार निभा रही हैं।
प्राची का कहना है कि दोनों फिल्मों को करने की चुनौती दो किरदारों के बीच की भिन्नता को दर्शाएगा।

Tuesday, September 15, 2015 19:30 IST