मेघना गुलज़ार की अगली फिल्म तलवार, नोएडा में हुए डबल मर्डर केस के तहकीकात पर आधारित है। तलवार परिवार ये जानना चाहते हैं कि आखिर उस फिल्म में है क्या। फिल्म बनाने से पहले पूरी तरह से रिसर्च की गई थी। सी.बी.आई जांच और पुलिस के बयान के आधार पर ही फिल्म बनाई गई है। तलवार में तहक़ीक़ात के तीन दृष्टिकोण को दर्शाया गया है ।
तलवार परिवार ने अपने वकीलों के माध्यम से निवेदन किया है फिल्म देखने के लिए। हाल ही में हुई शीना बोरा केस को मीडिया की इतनी तवज्जो मिलने के बाद, आरुषि केस का उल्लेख बार बार किया जा रहा है। दोनों ही केस में कई सारी समानताएं नज़र आ रही हैं।
जैसा कि हर संवेदनशील मुद्दों पर फिल्में बनने के बाद होता है, इस बार भी वकीलों ने फिल्म की टीम संपर्क किया और तुरंत फिल्म दिखाने का निवेदन किया।
निर्मताओ ने थोड़ा समय माँगा है, जैसे ही वो टोरंटो फिल्म फेस्टिवल से लौटेंगे उसके बाद ही फिल्म दिखा पाएंगे ।
तलवार फिल्म 2 अक्टूबर 2015 को रिलीज़ होगी । इरफ़ान खान, कोंकणा सेन और नीरज कबि अहम भूमिका में है। विशाल भरद्वाज ने फिल्म लिखी है और निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है ।

Monday, September 14, 2015 22:30 IST