अर्जुन कपूर और अभिनेत्री करीना कपूर निर्देशक आर.बाल्की की आगामी फिल्म की एंड का की शूटिंग कर रहे है , इस फिल्म में अर्जुन एक हाउस हसबैंड का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
सूत्रों के मुताबिक " फिल्म के लिए अर्जुन कई सीन का शूट कर चुके है और इनमे से कई सीन किचन के भी सीन शूट किये गए है। यह सीन शूट करने के समय अर्जुन का अनुभव बेहद उत्साही रहा क्यूंकि शूट के दौरान अर्जुन को अपने पसंदीदा खाना बनाने का समय मिला।
अर्जुन के काफी सीन कुकिंग करते समय के है और जो फ्रिज किचन में रखा गया था उस फ्रिज में सभी खाद्य पदार्थ एव वस्तुए भर रखी थी क्यूंकि वह एक असली किचन लगे। एक समय ऐसा आया की एडी की रिक्वेस्ट पर अर्जुन पुरे क्रू को अपने हाथो से ऑमलेट बनाकर सभी को खिलाया।

Thursday, September 17, 2015 16:30 IST