रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जो आज सुबह ही हेलीकाप्टर से पुणे रवाना हुए थे अपनी आगामी फिल्म बाजीराव मस्तानी के गजानना सॉन्ग लांच पर , लेकिन ख़राब मौसम की वजह से उन्हें मुंबई वापस आना पड़ा। हालांकि फिल्म के स्टारकास्ट इस गाना को राष्ट्रीय स्तर पर लांच करना चाहते थे इसलिए उन्होंने प्राइवेट जेट से पुणे के 'श्री छत्रपति शिवजी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, बाले वाडी स्टेडियम जाने का फैसला लिया, जहाँ पर कामनवेल्थ गेम का आयोजन किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक " इस फिल्म के निर्माताओ ने गजानना इस गाने को बहुत ही बड़े स्तर पर और शानदार तरीके से लांच किया गया इतना ही नहीं इस सॉन्ग लांच में देशभर से लगभग ५२०० विद्यार्थियों ने हिस्स लिया , फिल्म की स्टारकास्ट दीपिका और रणवीर जो हेलीकाप्टर से पुणे जाने वाले थे ख़राब मौसम की वजह से उन्हें वापस मुंबई आना पड़ा. पर दीपिका और रणवीर उन सारे विद्यार्थियों से मिलना चाहते थे जिन्होंने इस समारोह के लिए जी जान लगाकर तैयारिया कर रहे थे इसीलिए इन सितारों ने निश्चित किया की वे प्राइवेट जेट से पुणे के लिए रवाना होंगे।

Thursday, September 17, 2015 18:30 IST