बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान दर्जनों लोगों के लिए इंस्पिरेशन बने हैं। हाल ही में बॉलीवुड जगत में अपना कदम रखने वाली अदाकारा रिद्धिमा सूद खुद को आमिर खान की शुक्रगुज़ार मानती हैं। रिद्धिमा सूद को अपनी अगली फिल्म 'कजरिया' में अपने खोजी पत्रकार की भूमिका निभाने की प्रेरणा उनको आमिर खान के प्रसिद्ध टीवी शो सत्यमेव जयते से मिली है। फिल्म 'कजरिया' की कहानी कन्या भ्रूण हत्या के विषय पर आधारित है।
अमीर खान के टीवी शो सत्यमेव जयते ने कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे कई सामाजिक अपराधों के बारे में बताया है। इतना ही नहीं इस शो में कई ऐसी सच्ची कहानियों को भी प्रसारण किया गया है जो की काफी प्रेरणादायक है। रिद्धिमा की फिल्म 'कजरिया' की शूटिंग रियल लोकशंस पर हुई है। शूटिंग से पहले रिद्धिमा आमिर खान के शो सत्यमेव जयते देखती थी ताकि वो अपने किरदार में जान दाल सकें और उसे बखूबी निभा सकें।
इसपर रिद्धिमा ने बताया है ''आमिर खान एक ऐसे व्यक्ति हैं जो समाज से मिले प्यार को समाज में लुटाने में यकीन रखते हैं। आमिर खान अपने शो के ज़रिए न जाने कितने लोगों की ज़िन्दगी सवारी है और समाज की समस्या को दूर करने की कोशिश की है। उनके शो 'सत्यमेव जयते' से मुझे काफी प्रेरणा मिली है।

Friday, September 18, 2015 10:30 IST